बेमेतरा

सोने की हार बेचने ग्राहक तलाशतीं दो महिलाएं बंदी
25-May-2022 3:32 PM
सोने की हार बेचने ग्राहक तलाशतीं दो महिलाएं बंदी

बेमेतरा, 25 मई। सदर बाजार में चोरी के सोने के आभूषण बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही दो महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। उनके पास से सोने की हार बरामद हुई हैं , जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी ममताज बेगम व मरीयम बीवी  दोनों निवासी पश्चिम बंगाल को 23 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

थाना बेमेतरा स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो महिलाएं चोरी के सोने के आभूषण बेचने के लिए ग्राहक की तलाश राम मंदिर सदर बाजार बेमेतरा के पास में कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों महिलाएं के नाम पूछने पर ममताज बेगम व मरियम बीबी बताई। दोनों महिलाएं से पूछताछ करने पर बताई कि 16 मई की शाम में कोरबा के सोनार दुकान से एक सोने का हार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों पर धारा 379 भादवि के तहत सोने जब्त कर कार्यवाही की गई। उक्त जब्त सोने के हार जिसकी वजह 25 गर्म 280 मिली ग्राम है।
 


अन्य पोस्ट