बेमेतरा
टेलीफोन खम्भा अपनी हालत खुद बयां कर रहा
25-May-2022 3:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 25 मई। आधुनिक समय में संचार के साधनों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। इसकी जगह मोबाईल फोन ने ले ली है। जब लोगों के पास मोबाईल फोन नहीं था तो कम्युनिकेशन का एक माध्यम टेलीफोन ही था। जब मोबाईल प्रचलन में नहीं आया था आज से तीन चार दशक पहले किसी भी घर में टेलीफोन होना स्टेटस सिंबल माना जाता था। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 सिमगा, बेमेतरा मार्ग में कोबिया बेमेतरा के शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास सडक़ किनारे खम्भा अपनी हालत खुद बयाँ कर रहा है। बेमेतरा से यह तस्वीर‘ छत्तीसगढ़’ के पाठक ने भेजी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे