बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मई। जनपद अध्यक्ष बेमेतरा के उपचुनाव में सेमरिया क्षेत्र की जनपद सदस्य रेवती साहू ने प्रतिद्वंदी करुणा यदु को मात देकर चुनाव में जीत दर्ज की। करुणा यदु की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन क्रॉस वोटिंग में सारा खेल बिगाड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि 23 सदस्य वाली बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में प्रत्याशी रेवती और करुणा ने 11-11 वोट पाए, वहीं एक वोट निरस्त हुआ। दोनों प्रत्याशी को बराबर वोट मिलने पर पर्ची निकाल कर अध्यक्ष पद के विजेता का चुनाव हुआ। जिसमें रेवती साहू के नाम की पर्ची निकलने पर, उसे विजेता घोषित किया गया।
चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस प्रवेश
गौरतलब हो कि दोनों अधिकृत प्रत्याशी कांग्रेस समर्थित थे। भाजपा समर्थित जनपद सदस्य रेवती साहू ने उपचुनाव के 1 दिन पूर्व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। नवागढ़ विधायक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेवती साहू और उसके पति हिरेन्द्र साहू को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
निर्वाचन की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा के निर्देशन में पूर्ण हुई। अधिकृत प्रत्याशियों ने सुबह 12 बजे नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पश्चात नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। दोपहर करीब 1बजे जनपद पंचायत के संसाधन भवन में मतदान हुआ। जहां सभी 23 सदस्य मौजूद थे। निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें प्रत्याशी रेवती और करुणा यादव को 11-11 मत मिले, वहीं एक मत निरस्त हुआ। अंत में अध्यक्ष चुनाव पर्ची निकाल कर किया गया।
दिखी वर्चस्व की लड़ाई
पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित जनपद अध्यक्ष के लिए 3 संभावित दावेदार करुणा यादव, रीना वर्मा और शकुन चंद्राकर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था, लेकिन निर्वाचन के अंतिम क्षण में चौंकाने वाला नाम रेवती साहू के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
अध्यक्ष निर्वाचन में वर्चस्व की लड़ाई खुलकर सामने आ गई। जहां बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने अपने समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में सक्रिय दिखे।
महिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर अपने समर्थक के निर्वाचन के लिए कांग्रेस नेताओं में रस्साकशी जारी रही है। पूर्व बेमेतरा जनपद अध्यक्ष कुमारी जायसवाल भी नवागढ़ विधायक की समर्थक मानी जाती है। दूसरी बार लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर अध्यक्ष को पद छोडऩा पड़ा। नवागढ़ एवं बेमेतरा विधानसभा से मिलकर बनी बेमेतरा जनपद पंचायत में 23 जनपद सदस्य हैं। 23 जनपद सदस्यों में से 18 कांग्रेस और पांच भाजपा समर्थित थे। बेमेतरा जनपद में सबसे अधिक सदस्य नवागढ़ विधानसभा से आते हैं।
क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा खेल
जानकारी के अनुसार बीजाभाट क्षेत्र की जनपद सदस्य करुणा यादव का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन क्रॉस वेटिंग ने सारा खेल बिगाड़ दिया और रेवती साहू को इसका लाभ मिला। नतीजतन वे अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करुणा यादव के खिलाफ 4 सदस्य और रेवती साहू के खिलाफ एक सदस्य ने क्रॉस वोटिंग की। निर्वाचन के बाद दोनों पक्षों में गहमागहमी रही। खासकर क्रॉस वोटिंग करने वाले सदस्यों की पतासाजी करने को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। कांग्रेस के दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई थी।
अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर अपने अपने समर्थक सदस्य के पक्ष में कई दिनों से रणनीति बना रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उस समय हैरान रह गए जब सेमरिया क्षेत्र की सदस्य रेवती साहू ने नामांकन दाखिल किया। यह नाम चौकाने वाला था। उम्मीद से अधिक मत मिलने के बाद भाग्य ने भी साथ दिया और लाट पद्धति में जीत दर्ज की। कांग्रेस की बहुमत वाली जनपद में कांग्रेस समर्थित महिला सदस्य का निर्वाचन तय था। लेकिन रेवती साहू को भाजपा समर्थित सदस्यों का पूरा सहयोग मिला।