बेमेतरा

कोरोना काल में किए कार्यों की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मई। किसान नेता योगेश तिवारी को सम्मानित किया गया। समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी नीतू कोठारी, अवधेश पटेल और संदीप साहू ने प्रतीक चिन्ह देकर किसान नेता का सम्मान किया।
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि बीते दिनों दिव्यांग जोड़ो का विवाह और स्वरोजगार से जोडऩे के लिए सिलाई मशीन का वितरण हुआ। इस जन कल्याण के कार्य से जुडक़र, स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं । इस तरह सम्मान मिलने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और वे भी बढ़-चढक़र समाज सेवा के कार्यों मे सहभागिता निभाते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने किसान नेता योगेश तिवारी के कोविड काल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल में जब अपनों ने साथ छोड़ दिया था, उस समय किसान नेता और उनकी युवा टीम कोरोना संक्रमण संक्रमित की मदद करने में जुटी रही संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जरूरी सामग्री निशुल्क पहुंचाई। इसके अलावा बेमेतरा विधानसभा के गांव को संक्रमण मुक्त करने सैनिटाइजर छिडक़ाव का अभियान चलाया, जो सराहनीय कदम था।
किसान नेता योगेश तिवारी के कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है। इसी तरह समाजसेवी नीतू कोठारी अवधेश पटेल और संदीप साहू ने भी किसान नेता के कार्यों की सराहना की है।