बेमेतरा

लोक अदालत निराकृत हुए 2620 लंबित प्रकरण
16-May-2022 3:05 PM
लोक अदालत निराकृत हुए 2620 लंबित प्रकरण

99 लाख से अधिक राजस्व वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छग राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारो की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में कुल 1968 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।

नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठों में सुलहकर्ता सदस्यों के रुप में राजेश शर्मा, विजय कुमार पांडेय,  दीपक तिवारी, हिमांशु साहू, योगेश राजपूत, फहीम शरीफ, माधवी राजपूत, अरूण साहू, गिरीश शर्मा, कोमल मानदेव, सनत देवांगन, हिरेंद्र साहू, रविशंकर श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिरे उपस्थित थे, जिन्होंने पक्षकारों को सुलह-समझौते हेतु समझाइश देकर राजी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।       
 


अन्य पोस्ट