बेमेतरा

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
12-May-2022 3:50 PM
जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी  समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  12 मई ।
आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 29 आवेदन प्रस्तुत किये।

 प्राप्त आवेदनों में मुआवजा राशि प्रदान करने, सैप्टिक टैंक के दीवाल को पुन: निर्माण करने, राशन कार्ड बनाने, समूह की ऋण माफी, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटवाने, सहायता राशि प्रदान करने, भूमि सीमांकन करवाने, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि न्याय योजनांतर्गत पंजीयन कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है, उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दी जाए।
 


अन्य पोस्ट