बेमेतरा

9 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए वॉटर एटीएम, एक साल से खराब, सुधारने नहीं आ रही कंपनी
02-May-2022 3:32 PM
9 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए वॉटर एटीएम, एक साल से खराब, सुधारने नहीं आ रही कंपनी

पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, खारा पानी वाले गावों के ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मई।
खारा पानी प्रभावित मारो नगर पंचायत में वाटर एटीएम मशीन बंद होने से नागरिक परेशान हो रहे हैं। वाटर एटीएम की मरम्मत करने से जिम्मेदार कंपनी हाथ खींच रही है। खारा पानी प्रवाहित मारो नगर पंचायत में मीठा पानी के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीठा पानी के लिए योजना स्वीकृत नहीं किए जाने से नागरिक लंबे अरसे से परेशान है।

जिले का मारो नगर पंचायत खारा पानी प्रभावित क्षेत्र है, जहां पर आमतौर पर दीगर उपयोग के लिए पानी उपलब्ध है, पर पीने व खाना पकाने के लायक नहीं है।  स्थिति को देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से करीब 9 लाख का बजट स्वीकृत कर वॉटर एटीएम लगाया गया है। जिससे इस निकाय के 15 वार्डों के 6500 से अधिक रहवासियों को पीने व अन्य जरूरी उपयोग के लिए मीठा पानी मिल सके।

दूसरे गांव से ढोना पड़ रहा है पानी
नगर का एक मात्र वॉटर एटीएम एक साल से खराब है, जिसकी मरम्मत के लिए जिम्मेदार कंपनी ने हाथ खींच लिया है। इसकी वजह से नागरिकों को मीठा पानी के लिए ग्राम झूलना व ग्राम चक्रवाय से पानी ढोना पड़ रहा है। सीएमओ आरपी नेताओं ने बताया कि संधारण के लिए कंपनी को अवगत कराया है पर अभी तक सुध नहीं ली गई है। ग्रामीण मणिशंकर दिवान, राजेश पांडेय, कुलेश्वर ठाकुर, विष्णु मिश्रा ने वॉटरएटीएम प्रारंभ करने की मांग की है।

जिला मुख्यालय में दो वॉटर एटीएम लेकिन नाकाफी
नगर के प्रभावित वार्ड व लोगों के उपयोग के लिए स्थानीय कन्या स्कूल व बाजार पारा में नौ-नौ लाख की लागत से वॉटर एटीएम बनाया गया है, जो शहर की आवश्यकता को देखते हुए नाकाफी है। नागरिक संतोष कुमार, मनहरण साहू ने बताया कि सुबह 5 बजे से यहां पर आकर डिब्बा रख जाते हैं, तब जाकर पीने के लिए पानी मिल पाता है। ललित कुमार ने भी इसी तरह की दिक्कतें होने की बात कही है। समस्या को लेकर नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर कहते हैं जिला मुख्यालय में 5 एटीएम लगाने के लिए शासन से मांग की है, जिसकी स्वीकृति का इंतजार है।
 


अन्य पोस्ट