बेमेतरा

खुली नई चौकी, 38 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
01-May-2022 4:01 PM
खुली नई चौकी, 38 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

विधायक ने ग्राम देवरबीजा नई चौकी का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरबीजा में शनिवार को नए पुलिस चौकी का शुभारंभ हुआ है। मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि चौकी की शुरुआत होने से करीब 38 गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस इलाके में अपराध पर लगाम लग सकेगा।

कलेक्टर और एसपी ने भी पुलिस चौकी शुरुआत पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस इलाके में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चौकी को शुरू करना जरूरी था। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि देवरबीजा वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। अब लोगो को न्याय के लिए लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी। विवाद का निपटारा चौकी स्तर पर हो जाएगा। विधायक ने देवरबीजा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस जवानों से जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाते हुए क्षेत्र की सुरक्षा का आहवान किया।

पुलिस-पब्लिक के बीच भाईचारा हो, आमजनों से करे सभ्य व्यवहार
एसपी, कलेक्टर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच में भाईचारे का रिश्ता बनाये और कोई भी जनता अपनी समस्या लेकर आ रहे है। उसको अच्छे से सुनने और व्यवहार अच्छा रखे। इस अवसर पर टीआर साहू , हीराबाई वर्मा, कविता साहु , नवाज खान, सुनीता देवांगन सरपंच देवरबीजा, प्रवीण शर्मा, डा.प्रभात श्रीवास्तव, नोहर देवांगन, राजा साहू, गौरीशंकर शर्मा, यशवंत साहू, फत्ते पटेल, सहदेव साहू सरपंच सलधा, रामाधार देवांगन, विजय देवांगन, गोरेलाल साहू, गुनेश पटेल, रामसिंग साहू, रामपाल वर्मा, विजय वर्मा, प्रभूराम साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट