बेमेतरा

ग्रामीणों को नहीं मिली खारा पानी से मुक्ति, सडक़ भी अधूरी और घटिया
01-May-2022 3:19 PM
ग्रामीणों को नहीं मिली खारा पानी से मुक्ति, सडक़ भी अधूरी और घटिया

सडक़, पेयजल, शिक्षा पर मुखर हुईं जिला पंचायत सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। 
शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक में सदस्य बिंदिया अश्वनी मिरे ने नवागढ़ ब्लाक के जनसमस्याओं पर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के कई प्रस्ताव कराए, नवागढ़ ब्लाक के खारा पानी प्रभावित ग्रामों में बंद नलजल योजना को लेकर नाराज मिरे ने ईई आशा लता गुप्ता के कार्यकाल में हुए कार्य एवं हो रहे कार्यो की जांच का प्रस्ताव कराया व उन ग्रामों की सूची सार्वजनिक करने को कहा जंहा के लोग खारा पानी पीने मजबूर हैं, जलजीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो की गुणवत्ता जांच का प्रस्ताव रखा। मिरे ने पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत नांदघाट सेक्शन में बने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना की सडक़ों का स्टीमेट गुणवत्ता जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का प्रस्ताव, समेसर नांदल सडक़ की गुणवत्ता जांच का प्रस्ताव रखा।

3 साल में नहीं बन पाई है घोघरा-केशली सडक़
मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत नवागढ़ ब्लाक में घोघरा से केशली तक कि सडक़ निर्माण कार्य तीन साल में पूर्ण नहीं होने पर नाराज जिला पंचायत सदस्य ने इस सडक़ को पर्यटन में शामिल करने का प्रस्ताव दर्ज कराया यहीं नहीं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत गत तीन वर्षों में कोई नई सडक़ की स्वीकृति व पुराने सडक़ो की बदहाली पर प्रहार करते हुए इस कार्यालय में तालाबंदी का प्रस्ताव किया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनी रनबोड सडक़ की मरम्मत पर नाराजगी जाहिर किया।
जिला पंचायत की बैठक में मिरे ने खनिज मद से गत तीन वर्षों में हुए कार्य व भुगतान की भौतिक सत्यापन का प्रस्ताव रखा।

जिला पंचायत की बैठक में सदस्य ने ग्राम रनबोड की महिला स्वसहायता समूह से मध्याह्न भोजन के नाम पर बीईओ कार्यालय में बीस हजार वसूले जाने की शिकायत पर तत्काल जांच का प्रस्ताव करते हुए नवागढ़ ब्लाक में कन्या प्राथमिक नवागढ़ हरदी सहित उन स्कूल भवनों को तत्काल डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव किया गया जो जर्जर हो गए हैं इसके अलावा मरम्मत मद से विभिन्न स्कूलों को जिला पंचायत के रास्ते जनपद होते ग्राम पंचायतों को दी गई राशि का समय पर उपयोग करने व दर्जनों स्कूल की जगह चुनिंदा स्कूलों को सवारने का प्रस्ताव किया गया।

जिला पंचायत सदस्य मिरे ने बताया कि इनके अलावा प्रतापपुर में तीन दिन विद्युत मण्डल कार्यालय में जेई की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नवागढ़ में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय के निकट लटकते विद्युत तार को व्यवस्थित करने का प्रस्ताव रखा गया।

बिजली विभाग में हो जेई की नियुक्ति
जिला पंचायत सदस्य मीरे ने बताया कि इनके अलावा प्रतापपुर में तीन दिन विधुत मंडल कार्यालय में जेई की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नवागढ़ में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय के निकट लटकते विद्युत तार को ब्यवस्थित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
 


अन्य पोस्ट