बेमेतरा

महिला समूहों को सफाई व्यवस्था के लिए बांटी 21 ई-रिक्शा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। विधायक आशीष छाबड़ा ने नगर पालिका क्षेत्र के आवास हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र एवं ई रिक्शा का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए राह आसान हो गई है। शहर के सभी 21 वार्डो के 350 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र एवं नक्शा प्रदान किया गया।अब हितग्राही आवास का निर्माण शुरू कर पाएंगे।
काफी समय से हितग्राहियों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। विधायक ने कहा कि आज हितग्राहियों का सपना साकार हुआ है। उन्होंने भवन अनुज्ञा वितरण कर सभी को मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बधाई और शुभकामना दी। साथी ही 21 ई रिक्शा का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, मंगत साहू, मनोज शर्मा, राम ठाकुर, रश्मि मिश्रा, अखिलेश नामदेव, रेहाना रवानी, राजू साहू, जया साहू, रानी सेन, साधेलाल बघेल, नीलू राजपूत, सजनी यादव, लक्ष्मी डेहरे, घनश्याम देवांगन, देवराम साहू, शत्रुहन निषाद, सोमनाथ, प्रशांत तिवारी एल्डरमैन, शंकर चौहान, जानता साहू, होरिसिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।