बेमेतरा

युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका
01-May-2022 12:23 PM
युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका

चोट के निशान, तीन से पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। 
उफरा में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पास ही नहर में फेंक कर फरार हो गए। शव में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हत्या की खबर मिलते ही एसपी धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। खोजी डॉग टीम की भी मदद ली गई। मृतक ग्राम बोरसी निवासी धर्मपुष्प कश्यप पिता धर्मलाल कश्यप (22) बताया गया है। वह गांव में ही सल्फर कंपनी में काम करता था।
धर्मपुष्प का शव नहर के पानी में सुबह देखा गया। इसकी जानकारी ग्राम सरपंच व कोटवार ने कंडरका पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रंजीत सिंह व टीम ने प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे।

शव के पास मिली बाइक व गमछा
शव के पास नहरपार में एक लग्जरी बाइक और गमछा मिला। युवक के सिर और पेट में चाकू के निशान पाए गए हैं, वहीं सिर पर र्इंट से वार के भी निशान मिले हैं। पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या की वजह की जांच में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट