बेमेतरा

कण्डरका-घोटर्मरा को नवीन उपकेंद्र की सौगात, विधायक ने सीएम का जताया आभार
29-Apr-2022 4:01 PM
कण्डरका-घोटर्मरा को नवीन उपकेंद्र की सौगात, विधायक ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अप्रैल ।
विधायक आशीष छाबड़ा  के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या से निजाज मिलेगी।
विधायक छाबड़ा के मांगो पर मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम कण्डरका में  33/11 के. व्ही नवीन उपकेंद्र जिसकी लागत 132 लाख रुपए स्वीकृति मिली है। उप केंद्र प्रारंभ होने से ग्राम कण्डरका, भालेसर,बोरसी, बेरलाकला  को विद्युत समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही ग्राम घोटर्मरा में भी 33/11 केव्ही नवीन उपकेंद्र स्वीकृति हुआ हैं जिसकी लागत राशि 132 लाख रूपए है,उप केंद्र प्रारंभ होने से ग्राम घोटर्मरा, भेडनी, डडरजरा, मोतेसरा, रौद्रा, हाड़ाहुडी,ताकम को विद्युत समस्या से छुटकारा मिलेगा,कृषि कार्य के लिए किसानों को हमेशा पर्याप्त बिजली की आवश्यकता और जरूरत महसूस होती है,पर्याप्त बिजली के बिना किसानों के आर्थिक उत्थान और तकनीकि खेती किया जाना संभव नहीं है, विद्युत विस्तार के क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से नवीन उपकेन्द्र 33/11 केव्ही कण्डरका एवं घोटर्मरा की सौगात मिलने से घर दुवार रौशन तो होंगे ही साथ ही साथ यह कृषि के क्षेत्र में भी संजीवनी साबित होगी, विधायक छाबड़ा ने क्षेत्र की विद्युत समस्या का समाधान करने परे समूचे विधानसभा क्षेत्र की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
 


अन्य पोस्ट