बेमेतरा

बेमेतरा, 29 अप्रैल। बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस रोक दिया जिससे, पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक बस से टकरा गया। गंभीर हालत में युवक व महिला को रायपुर रेफर किया गया है। इससे पहले भी नेशनल हाईवे में बस चालकों के द्वारा अचानक ब्रेक मारकर वाहन रोक देने से हादसा हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम जेवरा में गुरुवार को सुबह 11 बजे से के करीब बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारकर बस रोक देने से पीछे से बाइक में आ रहा युवक पन्नालाल पिता रमेश वर्मा बाइक सहित बस से टकरा गया , जिससे युवक के साथ में बैठी महिला बिसन बाई वर्मा (55) ग्राम मुड़पार बेरला दोनों बाइक सहित गिर गए। हादसे में पन्नालाल के सिर व पैर में चोट पहुंचा हैं , वही महिला के सिर व अन्य अंगों में को चोट लगी है। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को लोगों की मदद से 108 वाहन बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर उपचार के बाद दोनों को मेकाहारा रायपुर भेजा गया।
कठिया में पहले भी एक व्यक्ति की ऐसे ही हुई थी मौत
नेशनल हाईवे में कुछ दिनों पहले ग्राम कटिया में यात्री बैठाने के लिए बस चालक ने बस अचानक ब्रेक मार देने से बाइक सवार युवक पीलू रामपाल की मौत हुई थी, वही बाइक में पीछे बैठी दो छात्राएं घायल हुई थी।
नेशनल हाईवे के किनारे बसे प्रत्येक गांव में सडक़ कंपनी द्वारा योजना के तहत यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है, जिस पर लाखों रुपए खर्च किया गया है, पर इन स्थानों पर न बसे रुकती है न यात्री रुक कर बस का इंतजार करते हैं। बस चालक यात्री को देखकर बस कहीं पर भी रोक देते हैं।
वहीं यात्री भी बस देखकर हाथ मार कर मार रोकते हैं, जिसके वजह से हादसे होने लगे हैं।