बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में यू तो चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है, पर तापमान कम होने के बजाय और बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुँचा है। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर तक विस्तारित है।
प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से हवा एवं दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिणी हवा आ रही है। किसके कारण कुछ स्थानों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छीटे पडऩे और अंधड़ के भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल के आखरी सप्ताह और मई के पहला पखवाड़ा काफी गर्म होता है, और मई में लू जैसी स्थिति बनती है। पिछले सप्ताह भी शहर में लू की स्थिति बनी थी, लेकिन चार दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान फिर एक बार सामान्य से कम दर्ज हो रहा था, लेकिन मंगलवार को सूरज ने अपनी तल्खी दिखाई और पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया।
बीते पांच दिनों में तापमान
21 अप्रैल 42/28
22 अप्रैल 43/28
23 अप्रैल 41/26
24 अप्रैल 37/22
25 अप्रैल 40/24