बेमेतरा

हनुमान मंदिर से जेवर चोरी, गिरफ्तार
22-Apr-2022 3:03 PM
हनुमान मंदिर से जेवर चोरी, गिरफ्तार

बेमेतरा, 22 अप्रैल।  ग्राम अर्जुनी में हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने पतासाजी विवेचना के दौरान प्रकरण में संदेही गांव का ही निवासी लोकेश शर्मा को हिरासत में लेकर उपरोक्त घटना के सबन्ध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को प्रार्थी मलय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम अर्जुनी में स्थित राधा कृष्ण व सति मंदिर में 18 अप्रैल को रात्रि 8.30 बजे लगभग पूजा कर मंदिर को बंद कर घर चले गये थे जो 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे लगभग मंदिर की साफ सफाई करने के लिए मंदिर में जाकर देखे तो राधा कृष्णा मंदिर का ताला टुटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखे तो मंदिर के अन्दर हनुमान जी के मुर्ती में लगे एक नग चांदी का मुकुट कीमती लगभग 1000 रूपये, एक नग तांबे का शेषनाग कीमती लगभग 500 रूपये का नहीं था।

व सती मंदिर में जाकर देखे तो सती देवी का एक नग सोने का मंगलसुत्र कीमती 3000 रूपये जुमला कीमती 4500 रूपये को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी लोकेश शर्मा पिता धनुष शर्मा (20) साकिन अर्जुनी को 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट