बेमेतरा

नशीली दवाई के विक्रय रोकने दवा दुकानों का लिया जायजा
12-Apr-2022 6:27 PM
  नशीली दवाई के विक्रय रोकने दवा दुकानों का लिया जायजा

बेमेतरा, 12 अप्रैल। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में स्वापक एवं मन: प्रभावी दवाओं के नियंत्रण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, डॉ. खेमराज सोनवानी, तथा औषधि निरीक्षक की टीम के द्वारा जिले के कुछ संस्थाओं में औचक निरीक्षण किया गया।

 इसकी नियमित नियंत्रण हेतु सभी ब्लाक में भी टीम गठित की जावेगी। आम लोगों से अपील भी की जाती है कि इस प्रकार की दवाइयां का उपयोग अनाधिकृत चिकित्सक या विक्रेताओं से स्वयं से उपयोग न किया जावे। जिससे शरीर में होने वाले कुप्रभाव से बचा जा सके।


अन्य पोस्ट