बस्तर

जगदलपुर, 27 जून । ग्राम पंचायत मारकेल-2 में 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जागरूकता अभियान के मुख्य संयोजक संदीप कुमार डेनियल के द्वारा वार्ड वाइज संपर्क कर लोगों को टीके के प्रति फैले भ्रम को दूर करते हुए टीका लगाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए तथा आने वाले समय में डेल्टा प्लस के रूप में तीसरी लहर की संभावना के मध्य लोगों को अनिवार्य रूप से जागरूक कर गांव में शत-प्रतिशत लोग टीका लगवाएं, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।
गांव आने वाले संक्रमण से सुरक्षित रहें, इसके लिए वार्ड के पंचों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार 28 जून को प्राथमिक शाला सिवनागुड़ा , 29 जून को प्राथमिक शाला बोदा मुंडा , 30 जून को प्राथमिक शाला बिरसागुड़ा, 1 जुलाई को प्राथमिक शाला आंजरगुड़ा, एवं 2 जुलाई को डिपो भवन आवास प्लाट में टीकाकरण केंद्र मनाया गया।