बस्तर

महतारी दुलार योजना से बच्चों की शिक्षा होगी पूरी-राजीव
20-Jun-2021 8:32 PM
  महतारी दुलार योजना से बच्चों की शिक्षा होगी पूरी-राजीव

जगदलपुर, 20 जून। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य के मुखिया छत्तीसगढ़ के प्रति उनके समर्पण ने राज्य सहित पूरे देश में एक अलग पहचान बना दी है। उनके कार्यप्रणाली और योजनाओं की सराहना राज्य सहित पूरे देश में की जा रही है विश्व महामारी कोरोना के कोहराम से असहाय और बेसहारा व अनाथ हुए बच्चों के लिए महतारी दुलारी योजना संजीवनी का काम करेगी। अब उनके शिक्षा दीक्षा का खर्च कांग्रेस की भूपेश सरकार वहन करेगी।

 श्री शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के कारण कितने घर परिवार उजड़ गए तथा कितने बच्चों के माता-पिता को कोरोना ने अपना शिकार बनाया। कई बच्चों के सर से उनके माता पिता और अभिभावकों का हाथ उठ गया तथा वह आर्थिक व दयनीय स्थिति से भी कमजोर पड़ गए, ऐसे में मेधावी व होनहार बच्चे अपनी पढ़ाई से वंचित होने लगे पढ़ाई का उन्होंने जो सपना देखा था वह भी टूटने लगा। छत्तीसगढ़ के मुखिया ने बच्चों के टूटते सपनों को बिखरने से बचा लिया।

भूपेश सरकार का यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है, ऐसे बच्चों को राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महतारी दुलार योजना का लाभ मिलेगा और वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे तथा निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे उसी स्कूल में या स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी इच्छा अनुसार आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा का सारा व्यय राज्य सरकार के जिम्मे होगा, जिसके लिए भूपेश सरकार कृत संकल्पित है।

ऐसे बच्चे जो शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत हैं उन्हें भी निशुल्क शिक्षा और मासिक छात्रवृत्ति राज्य सरकार की महतारी दुलार योजना के द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। सरकार की इस योजना से पढऩे वाले बच्चों और मेधावी छात्रों को सरकारी खर्च पर निशुल्क शिक्षा दी जाएगी तथा ऐसे पात्र बच्चों को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रवेश में भी प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश के ऐसे बच्चे अपना स्वर्णिम भविष्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ गढ़ेंगे, राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने विकास की दिशा में प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य किया। किसानों, गरीबों, मजदूरों, विद्यार्थियों और आम आदमियों की भलाई के लिए अहम व निर्णायक कदम उठाए। ढाई साल के अल्प अवधि में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने एक नई तस्वीर के साथ जो उपलब्धियां हासिल की, उस पर छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है।


अन्य पोस्ट