बस्तर

मसीह समाज ने की टीका लगाने अपील
10-May-2021 8:22 PM
मसीह समाज ने की टीका लगाने अपील

जगदलपुर, 10 मई। मसीह समाज से जुड़े प्रमुख सदस्यों द्वारा समाज के सदस्यों से कोरोना का टीका लगाने की अपील की गई है। समाज के संरक्षक जॉन डेनियल ने कहा कि वे स्वयं कई अन्य रोगों से पीडि़त हैं तथा कई लोगों ने इन रोगों को देखते हुए टीकाकरण न करने की सलाह दी थी, मगर उनका विश्वास शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टीके पर था, इसलिए उन्होंने कोरोना रोधी यह टिक लगवाया। उन्होंने कहा कि टीके के कारण उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई और अब वे पूरी तरह स्वस्थ अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण को सबसे कारगर उपाय बताया। मसीह समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन और पास्टर मधुसूदन कश्यप ने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं। इन अफवाहों की ओर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कोरोना का टीका आपको आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, इसलिए बेझिझक टीका लगवाना चाहिए।


अन्य पोस्ट