बस्तर
बेंगलुरू की संस्था ने बस्तर जि़ला प्रशासन को भेंट की 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण
08-May-2021 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 मई। बेंगलुरू स्थित स्वस्थ डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा बस्तर जिला प्रशासन को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने इसके लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है। 10-10 उपकरणों को महारानी अस्पताल के साथ ही धरमपुरा,बकावंड एवं बेसोली स्थित कोविड केयर सेंटर को उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जीवनदायिनी आक्सीजन की आपूर्ति में यह उपकरण उन मरीजो के लिये फायदेमंद होगी, जिनका आक्सीजन सैचुरेशन 94 से कम तथा 90 तक है। इसके अलावा कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य संस्थाओ के सुदृढीकरण के लिए अति आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे