बस्तर
भंजदेव ने की पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग
05-May-2021 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 5 मई। बस्तर जिला पत्रकार संघ के द्वारा बस्तर संभाग सहित प्रदेश के समस्त पत्रकारों को कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग की है। पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए तथा बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह से खबरों को जनता के सामने ला रहे हैं, उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दिया जाए। कमलचंद भंजदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मैं यह मांग करता हूं कि प्रदेश के समस्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दे एवं पत्रकारों की मांगों को जायज ठहराते हुए जल्द से जल्द इस पर निर्णय लें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे