बस्तर
संसदीय सचिव व क्रेडा चेयरमैन के संयुक्त प्रयास से प्रशासन को मिली रेडमेसिविर की सौ इंजेक्शन
03-May-2021 11:10 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 मई । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार के संयुक्त प्रयत्न से आज रेमडेसिविर इंजेक्शन की 100 डोज कलेक्टर रजत बंसल को सौंपी। श्री जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस वक्त रेमडेशिविर को लेकर शहर की जनता काफी परेशान हो रही थी।
हालांकि इंजेक्शन की पर्याप्त खेप राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध करवाई जा रही है फिऱ भी लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक की सुनिश्चिता करने के उद्देश्य से इसे निर्माता कंपनी से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से क्रय किया गया है, जिसकी लागत राशि हमने सोसाइटी अध्यक्ष व कलेक्टर रजत बंसल को आज प्रदान किया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अलेक्सजेंडर चेरीयन, हरेंद्र भीउपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे