बस्तर

राशन कार्ड बनाने पैसे मांगने का आरोप
02-May-2021 11:14 PM
राशन कार्ड बनाने पैसे मांगने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 मई ।
ग्राम पंचायत उलनार में राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगने  की शिकायत सामने आई है। 
नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत उलनार में पंचों के द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर एक हजार से पंद्रह सौ रुपए तक ली जा रही है । पैसे नहीं देने पर राशन कार्ड नहीं बनाने की बात भी की जा रही है ।

जब इस विषय में सरपंच कुंती कश्यप से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, सारे आरोप निराधार हैं। पंचायत हमेशा अच्छे कार्य करते आई है अभी कोरोनावायरस का संक्रमण फैला है, लोगों के पास रोजगार नहीं है । जिसकी वजह से लोगो को खाने के लाले पड़े है ऐसे लोगो की सूची तैयार कर पंचायत राशन मुहय्या करवा रही है । पंचों के द्वारा पैसे लेने कि शिकायत यदि आ रही है तो हितग्राही मुझे शिकायत करें, मै जल्द से जल्द शिकायत का निराकरण करुँगी ।
 


अन्य पोस्ट