बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अप्रैल। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा ने मुख्यमंत्री, बस्तर कमिश्नर व बस्तर कलेक्टर के नाम लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवा कार्रवाई व मृतक परिजनों को 20 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग रखी गई।
विगत दिनों ग्राम पंचायत बड़े धाराऊर के मुख्य मार्ग को बेरिकेट्स लगाकर बाधित किए जाने से मण्डावी परिवार की महिला की दुर्घटना से मृत्यु हो गई। मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद, सहसंयोजक समीर खान, जिला संयोजक भरत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक संयोजक तुलसी सेठिया के संयुक्त नेतृत्व में उक्त घटना पर मृतका को परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री, बस्तर कमिश्नर व बस्तर कलेक्टर के नाम लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप, संबंधित ग्राम पंचायत में हुई दुर्घटना हेतु लगाए गए बेरिकेट की वजह को दोषी मानते हुए संबंधित बेरिकेट को लगाने के आदेश के गाइडलाइंस के पालन की जांच व संलिप्त दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवा कार्रवाई व मृतक परिजनों को 20 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग रखी गई।
इस दौरान नवनीत चांद, भरत कश्यप, सीमांचल ठाकुर, समीर खान, तुलसी सेठिया, खगेश्वर कश्यप, दिलीप पटेल, ईश्वर बघेल व मृतक परिवार आदि उपस्थित थे ।