बस्तर

संसदीय सचिव ने बढ़ाया जवानों का हौसला
27-Apr-2021 8:58 PM
संसदीय सचिव ने बढ़ाया जवानों का हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 27 अप्रैल।
संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर  रेखचंद जैन ने आज इस कोरोनाकाल में शहर की स्थिति का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर के चौक चौराहों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल पूछा और उनके कामों की प्रशंसा की।  ऐसे काल में आपके जज़्बे की दाद देनी होगी, तपती धूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

विधायक ने उनकी तक़लीफ़ को करीब से समझने स्वयं भी बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं के नगर भ्रमण पर निकले. उनका मानना था कि जब देश के जवान ऐसी विषम परिस्थितियों में अपना सर्वत्र दे रहे हैं तो मैं क्यों नहीं, मैं भी जनता का सेवक हूँ। 

श्री जैन ने इस दौरान इन कर्मियों को अपने हाथों से शीतल पेय व आयुष प्रतिरोधक काढ़ा वितरित किया, साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों की कुशलता भी पूछी। जवान भी आत्मीयता से विधायक के साथ अपने सुख-दुख बांट रहे थे। उन्होंने श्री जैन को अपनी कर्मठता का भरोसा भी दिलाया। 

इसी क्रम में रेखचंद जैन वेक्सीनेशन केंद्रों मे पहुँचे व  केंद्रों की व्यवस्था देखी और ज़रूरी निर्देश दिए, पानी वगैरह की समुचित व्यवस्था, प्रसाधन, प्राथमिक उपचार की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के चार ऐसे केंद्रों का दौरा किया। एम एल बी हायर सेकंडरी, अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल, आयुर्वेदिक अस्पताल व ओसवाल भवन टीकाकरण केंद्र पहुंचकर लाभार्थियों को आयुष रोग प्रतिरोधक काढ़ा व शीतल पेय का वितरण किया, उनका हालचाल जाना। 

श्री जैन लुंकड़ कोविड सेंटर भी पहुचे, वहाँ मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली और उचित देखभाल के भरोसा दिलाया। इस केंद्र में उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 02 किट,03 ऑक्सीमीटर, टेम्प्ररेचर गन एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया और भविष्य में इस तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अनुक्रम में विधायक जगदलपुर ने भी आम जनों से सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार को उनकी फिक्र है। आने वाली 1 तारीख को 18 से 45 तक आयु समूह के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क वैक्सीन की व्यवस्था की है।

94 पॉजिटिव मिले
दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल। दंतेवाड़ा में कोविड-19 रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 94 हो गई। इसमें सर्वाधिक कुआकोंडा विकासखंड से 42 रोगी शामिल थे। वहीं दूसरे स्थान पर दंतेवाड़ा विकासखंड से 28 कोविड रोगी सामने आये। कटेकल्याण विकासखंड से कोविड के 14 मामले सामने आये। गीदम विकासखंड से 10 पॉजिटिव मिले। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 10 की कोरोना से मौत हुई है। वहीं जिले का रिकवरी रेट 92.28 फीसदी है।
 


अन्य पोस्ट