बस्तर

एक देश, वैक्सीन की कीमत भी एक हो-तरुणा
27-Apr-2021 7:56 PM
एक देश, वैक्सीन की कीमत भी एक हो-तरुणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27अप्रैल।
आम आदमी पार्टी नेत्री और जिलाअध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक देश, वैक्सीन की कीमत भी एक हो।
आज छत्तीसगढ़ में कोरोना का संकट बड़े स्तर पर है। सरकार के द्वारा  एक मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगने जा रही है। भारत में, आपातकालीन उपयोग के लिए दो स्वदेशी निर्मित वैक्सीन है। पहला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ष्टह्रङ्कढ्ढस्॥श्वढ्ढरुष्ठ जबकि दूसरा भारत बायोटेक का ष्टह्रङ्क्रङ्गढ्ढहृ । तीसरा वैक्सीन स्पूतनिक है जो रूसी वैक्सीन है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन ष्टह्रङ्कढ्ढस्॥श्वढ्ढरुष्ठ चार सौ रुपये में राज्य सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध होगी जबकि क्चद्धड्डह्म्ड्डह्ल क्चद्बशह्लद्गष्द्ध की वैक्सीन ष्टह्रङ्क्रङ्गढ्ढहृ आपको छ: सौ रुपये प्रति डोज़ राज्य सरकार के अस्पतालों में मिलेंगे. वहीं निजी अस्पतालों में ष्टह्रङ्कढ्ढस्॥श्वढ्ढरुष्ठ की कीमत छ: सौ रुपये रखी गई है, जबकि ष्टह्रङ्क्रङ्गढ्ढहृ कोरोनावायरस वैक्सीन के एक शॉट की कीमत आपको निजी अस्पतालों में1200 रुपये देनी होगी , जबकि केन्द्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन और कोविडशील्ड की आपूर्ति करेगी । तरुणा ने कहा कि एक देश में वैक्सीनेशन की कीमत भी एक होनी चाहिए। राज्य सरकार को मिलने वाले वैक्सीनेशन की ज्यादा कीमत होने से राज्य सरकार के राजस्व पर भी इसका असर पड़ेगा, ऐसी स्थिति में केंद्र की मोदी सरकार और यहां के भाजपा के नेताओं को केंद्र से बात करके इसका एक समाधान निकालना चाहिए। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपनी कोविडशील्ड वैक्सीन अमेरिका- 299, ब्रिटेन- 224, बांग्लादेश- 299, सउदी अरब- 393, द.अफ्रीका- 393,  ब्राजील- 236 में दे रहा है। और हमें वही वैक्सीन राज्यों को चार सौ रुपये, प्राइवेट को छ: सौ रुपये में दिया जायेगा जो उचित नहीं है ।


अन्य पोस्ट