बस्तर

सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री केदार एवं भाजपा पर टिप्पणी, एसपी से शिकायत
25-Apr-2021 8:49 PM
सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री केदार एवं भाजपा पर टिप्पणी, एसपी से शिकायत

जगदलपुर, 25 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के निर्देश पर सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं भाजपा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जगदलपुर में भाजपा नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव एवं जिला संयोजक आईटी सेल तेजपाल शर्मा के नेतृत्व में एस. पी बस्तर दीपक झा के समक्ष शिकायत दर्ज की गई।

शिकायत में बताया गया है कि सोशल मीडिया व्हाट्सअप में रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर के नाम से एक ग्रुप है, जिसमें एक व्यक्ति जो अपने आप को अखबार का संवाददाता बता रहा है और जो कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी है, उसके द्वारा पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता केदार कश्यप को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। उक्त व्हाट्सअप ग्रुप में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और जनता भी जुड़े हुए हैं, ऐसे में उक्त व्यक्ति द्वारा खुले तौर पर इस प्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करना और केदार कश्यप को गाली देना अशोभनीय है। उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। पूर्व मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र गालियां देना और भाजपा नेताओं को धमकाने एवं उन्हें भी व्यक्तिगत व जाति के आधार पर गालियां देना अपराध है। उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व मंत्री के खिलाफ इस प्रकार से दुष्प्रचार करना एवम उन्हें खुले तौर पर अभद्र गालियां देकर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केदार कश्यप व भाजपा पार्टी का अपमान किया है और भावनाओं को आहत किया है ।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिसमें एसपी बस्तर दीपक झा ने कारवाई करने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट