बस्तर

आपदा में अवसर तलाश रही है भाजपा-जावेद खान
25-Apr-2021 8:39 PM
आपदा में अवसर तलाश रही है भाजपा-जावेद खान

जगदलपुर, 25 अप्रैल। युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि देश भर में कोरोना महामारी से लोग जान गंवा रहे हैं और लोग अस्पतालों में जि़ंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस महामारी के बीच जहां राजनीतिक छींटाकशी छोड़ कर लोग जनप्रतिनिधियों और राजनीति से जुड़े लोगों से मदद की उम्मीद रखते हैं ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सबको एक होकर जनता की मदद के रास्ते तलाशना चाहिए, तो  भाजपा इसके उलट काम करती नजर आ रही है, भाजपा द्वारा ऐसे हालात में भी धरना प्रदर्शन कर आपदा में अवसर तलाशने और निम्नस्तरीय राजनीति से ज़्यादा और कुछ नहीं करती दिख रही है ।

ज्ञात हो कि देश भर में सारे राज्य महामारी को रोकने में असफल रहे हैं , गुजरात , उत्तराखंड , मध्यप्रदेश में हालात क्या हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है पर कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों की तुलना छत्तीसगढ़ से नहीं की। इसके बाद भी जब छत्तीसगढ़ के सारे विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर कोविड केयर सेंटर का निर्माण कर रहे हैं, अस्पतालों का सघन निरीक्षण कर रहे हैं, ऐसे में सराहना तो दूर ,भाजपा के लोग खामियाँ तलाशने में लगे हैं और आपदा को अवसर के रूप में देख रहे हैं।
जावेद ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नम्बर पर है, बस्तर जिले की बात की जाए तो जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन और बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार कोविड सेंटरों का सघन निरीक्षण कर रहे हैं। जगदलपुर विधायक पिता की सेहत भूल क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में लगातार गली गली मोहल्ला मोहल्ला घूम रहे हैं। किसी भी मरीज की रेमडेसिविर इन्जेक्शन और जरूरी दवाओं की कमी से जान ना गँवाना पड़े इसलिए स्टाक की जानकारी स्वयं जाकर ले रहे हैं। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने इतने कम समय में क्षेत्र की जनता के लिए 500 बिस्तरों का कोविड सेंटर का निर्माण बकावन्ड में करवाया है वहीं चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम लगातार गाँव गाँव में जाकर राहत सामग्री बांट रहे हैं महापौर सफीरा साहू निगम की टीम के साथ वार्डों को स्वक्छ रखने और सेनेटाइज करने भिडी हुई हैं,युद्ध स्तर पर चल रहे महामारी के खिलाफ जंग को देखते हुए भी भाजपा का यह रवैया दु:खद है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा निरंतर महामारी की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ऐसे में प्रदेश में भाजपा धरना प्रदर्शन कर आपदा में अवसर तलाश रही है।

जावेद ने कहा है बेहतर होगा कि इस जंग में भाजपा अपने सोये हुए सांसदों को शामिल करने के लिए भी एक धरना प्रदर्शन का आयोजन करें और लोगो ंको राहत पहुंचाने केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ के साथ सगा व्यवहार करते रहने की अपील करें।


अन्य पोस्ट