बस्तर

फरसागुड़ा चेकपोस्ट में ड्यूटी करते कर्मियों के लिए कूलर-पानी की व्यवस्था
25-Apr-2021 8:37 PM
फरसागुड़ा चेकपोस्ट में ड्यूटी करते कर्मियों के लिए कूलर-पानी की व्यवस्था

भानपुरी, 25 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए राजधानी से बस्तर पहुंचने वाले सभी वाहन चालकों व यात्रियों का बस्तर जिले प्रवेश द्वार भानपुरी (फरसागुड़ा) जांच नाका में मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों व शिक्षकों के द्वारा 24 घंटे कोरोना जाँच किया जा रहा है। बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे ने ड्यूटीरतकर्मी कर्मचारियों की सुविधा के लिए कूलर और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बहाल की गई.

उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन खुद की सुरक्षा को ध्यान में रख करने के दिए निर्देश। इसके पश्चात एसडीएम व तहसीलदार ग्राम बोडऩपाल -2 क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान एक घर में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें नियम विरुद्ध डीजे व लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। एसडीएम गोकुल रावटे  ने थाना प्रभारी भानपुरी को निर्देशित करते डीजे और लाउडस्पीकर जब्ती करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार कमल किशोर साहू ने विवाह समारोह आयोजन कर रहे परिजनों को ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं करने की कड़ी समझाइश दी । निरिक्षण के दौरान एबीईओ सुशील तिवारी भी मौजूद थे।
----


अन्य पोस्ट