बस्तर

सब्जी के दाम तय, लेकिन नहीं रुक रही काला बाजारी
25-Apr-2021 8:34 PM
 सब्जी के दाम तय, लेकिन नहीं रुक रही काला बाजारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 अप्रैल। लॉकडाउन में  तय मूल्य पर ही  सभी को सामान बेचने की हिदायत भी  दी गई है, बावजूद इसके भी कुछ सब्जी विक्रेता इस आपदा में भी अपना लाभ ढूंढने में लगे हुए हैं।

सब्जी खरीदी कर रहे एक व्यक्ति ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि लालचर्च के सामने से शांति नगर की ओर जाने वाली सडक़ पर सफेद रंग की ओमनी गाड़ी क्रमांक सीजी 17सी 3678 में सब्जी तय मूल्य से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है इतना ही नहीं जब उनसे कहा गया कि निगम के द्वारा तय कीमत पर आप क्यों नही बेच रहे है तो उनका कहना था कि हमारी खरीदने का कीमत ही उतना नहीं है तो हम तय कीमत पर कैसे बेचे आपको लेना है तो लो नहीं तो आप की मर्जी।

इस मामले पर जब हमने निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि अगरसब्जी विक्रेता के द्वारा तय मूल्य से ज्यादा कीमत पर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा है तो यह बिल्कुल गलत है और उन पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।


अन्य पोस्ट