बस्तर

जगदलपुर, 25अप्रैल । आम आदमी पार्टी नेत्री और बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक माह से 4 स्पेश्लिस्ट डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया अब तक उनके जगह पर नियुक्ति नही ंकी गई क्यों? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इस कोरोना महामारी में जहां अधिक डॉक्टरों की जरूरत है वहां पर डॉक्टरों की नियुक्ति के बदले तबादले। बस्तर में इस कोरोना की दूसरी लहर ने प्रशासन के द्वारा किये गए सभी दावे सिर्फ खोखले साबित हुए हैं। एक साल से कोरोना के मामले जिले के अंदर अपने अस्तित्व में है फिर भी अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जिले का एक मात्र अस्पताल में आज भी बिगड़ी सिटी स्कैन मशीन का नहीं बन पाना अस्पताल प्रबंधन जिला प्रबंधन और सरकार की नाकामयाबी व लापरवाही को दर्शाता है।
आज इतने बड़े जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों, वार्ड बॉय की कमी है । अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मरीजो कि गुहार सामने आ रही है पर किसी भी जन प्रतिनिधियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है। महारानी और डिमरापाल अस्पताल में कोरोना के इलाज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता चल रही है, कोई मरीज़ को छूने को तैयार नहीं। आज कोरोना की इस भयावह स्थिति के जिम्मेदार कौन है?, सत्ता पक्ष अपने में मस्त है विपक्ष बयान बाजी में मस्त है और जनता कोरोना में त्रस्त है।