बस्तर

कमिश्नर ने झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जाना लोगों का हालचाल
25-Apr-2021 8:31 PM
 कमिश्नर ने झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जाना लोगों का हालचाल

जगदलपुर, 25 अप्रैल । संभागायुक्त  जीआर चुरेन्द्र आज जगदलपुर शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने माडिय़ा चौक के झोपड़ पट्टी, राष्ट्रीय राजमार्ग में आनंद ढाबा के पास एव ग्राम आसना तथा दंतेश्वरी मंदिर के आसपास रहने वाले झुग्गी बस्तियों के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से राशन और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।  लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को बहुमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास बताते हुए अपनी ओर से भरपूर सहयोग की बात कही।

कमिश्नर ने कहा कि इस विकट परिस्थिति से बचने के लिए अनुशासन और संयम ही सर्वोत्तम उपाय है। इसलिए सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपनासहयोग देना होगा। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मोहल्ला समिति  के माध्यम से सभी लोंगो को अनिवार्य रूप से मास्क, सेनेटाइजर एवं  सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने कहा कि अनुशासन और संयम से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जल्द ही जीती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में प्रशासन लोगों के साथ हर कदम पर सहयोग करने के लिए उपलब्ध है। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी  जीआर मरकाम, राजस्व निरीक्षक  सतीश मिश्रा भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट