बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है। जिले के बॉर्डर में भी चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पर जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं उनकी कोरोना जांच की जा रही है,जिसके बाद उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। जिले के फरसागुड़ा में एक चेकिंग पोस्ट बनाया गया है, जहां पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है और आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि इस चेक पोस्ट में सिर्फ उन लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है जो बाहर से बस्तर जिले में रुकने के लिए आ रहे हंै। इस दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हम सिर्फ उन लोगों की ही कोरोना टेस्ट कर रहे हैं, जो बाहर से जगदलपुर में रुकेंगे, इस वजह से सारे लोगों का टेस्ट नहीं किया जा रहा है।
वहीं ‘छत्तीसगढ़’ ने मौके पर पहुंच पाया कि बस, ट्रक व अन्य वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य पैसेंजर को छोड़ सिर्फ बस्तर में रहने वालों का ही कोरोना जांच किया जा रहा है। कई ऐसे लोग भी हैं जो रायपुर में रुक कर आ रहे हैं जैसे बस के ड्राइवर व कंडक्टर फिर भी उनकी जांच नहीं हो रही है। वहां मौजूद कर्मचारी से पूछा कि बाकी जिले के लोगों की कोरोना टेस्ट क्यों नहीं किया जा रहा है, तो उनका कहना है, हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
वहीं इस विषय में बस के वाहन चालक से बात की गई तो उन्होंने अपना नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि हमारा कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है। चेक पोस्ट में बस के सवारियों का ही कोरोना टेस्ट होता है।
इस मामले में ‘छत्तीसगढ़’ ने बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करना संभव नहीं है। इस वजह से जो लोग बस्तर जिले के है, सिर्फ उन्हीं का ही कोविड टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही अलग से टेस्ट की व्यवस्था जगदलपुर बस स्टैंड में भी की गई है। जहाँ बाकी लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। बस में सभी का टेस्ट करना पॉसिबल नहीं है। यदि पैसेंजर ओडिशा या आंध्रा जा रहा है तो उनका टेस्ट करके हम क्या करेंगे। हमारे द्वारा सिर्फ बस्तर जिले की लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।