बस्तर

कोरोना का टीका लगने पर शिक्षिका ने जताई खुशी
24-Apr-2021 8:51 PM
कोरोना का टीका लगने पर शिक्षिका ने जताई खुशी

जगदलपुर, 24 अप्रैल। कोरोना का टीका लगने पर फरसागुड़ा की शिक्षिका चंद्रमणि रंगारी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की शुरुआत के साथ ही वे सभी परिचितों और ग्रामीणों को लगातार संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित करती रही हैं। आज कोरोना का टीका लगाना निश्चित तौर पर खुशी की बात है, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनके घर में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्यों ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है, जो बहुत ही राहत की बात है।


अन्य पोस्ट