बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले को बीते 15 अप्रैल की शाम से आगामी 26 अप्रैल की सुबह तक के लिए लॉक कर दिया गया है। वहीं बस्तर पुलिस भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जिले में लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बस्तर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बोधघाट, कोतवाली और यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर लॉकडाउन के दौरान बेवजह सडक़ों घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने जहां 80 वाहनों और वहीं बोधघाट पुलिस ने 36 वाहनों तथा यातायात पुलिस ने 12 वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा 59 वाहन चालकों के खिलाफ बस्तर पुलिस ने 24 हजार रुपये से अधिक की चालानी कार्रवाई की है। साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ 3 हजार रुपये से अधिक की कार्रवाई की है। सीएसपी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।