बस्तर

जगदलपुर, 23 अप्रैल। कोविड-19 के संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण गंभीर मरीज ईलाज व उपचार हेतु जिले में स्थित निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में भर्ती हो रहे हैं। अस्पताल के संबंध में मरीजों के परिजनों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। इस हेतु अस्पताल से संबंधित सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कराने एवं मरीजों के परिजनों के शिकायतों का निराकरण के लिए तहसीलदार तोकापाल राहुल कुमार गुप्ता (6263550976)को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के गेट नम्बर 03 पर शिकायतों के निराकरण हेतु प्रशासनिक रूप से हेल्प डेस्क (24ङ्ग7 घंटे) बनाया गया है। जहां पर उपस्थित होकर मरीजों के परिजन मरीजों के संबंध में जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं एवं साथ ही तहसीलदार के सहयोग के लिए राजस्व निरीक्षक करंजी राजेश तिवारी 94242-84029,राजस्व निरीक्षक केशलूर संतोष चन्द्रसेन 70009-12277,राजस्व निरीक्षक नेगानार बी नागेश 94242-81085, राजस्व निरीक्षक बास्तानार फगनूराम कवासी 93401-01920,राजस्व निरीक्षक बड़े किलेपाल उदेश भवानी 84610-20700,पटवारी गणेश सलाम 94076-42568 और शिव कुमार सलाम, 94790-52605 को बनाया गया है।