बस्तर
रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त
29-Jan-2021 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 29 जनवरी। रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहनों को खनिज विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 27 जनवरी को बस्तर जिले के काकड़ी घाट चपका एवं तामाकोनी आसना क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज एवं रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर अपंजीकृत ट्रैक्टर क्रमांक सोल्ड, अपंजीकृत ट्रैक्टर क्रमांक सोल्ड, ट्रैक्टर क्रमांक अपंजीकृत आयसर 333 नीला रंग एवं ट्रैक्टर क्रमांक सी जी-17 केएल 7377 कुल 4 वाहनों पर कार्रवाई की गई। खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को खनिज के साथ जब्त कर लिया गया है। वाहनों को खनिज मय जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे