बस्तर

जगदलपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पधारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक निजी चैनल के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को अपने हाथों से सम्मानित किया, जहाँ शहर में बढ़ रहे नशीली दवाओं के व्यापार और सेवन को रोकने युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान को भी नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मोमेन्टो भेट कर सम्मानित किया।
इस विषय पर नशा मुक्ति अभियान के संयोजक जावेद खान बताते हैं कि शहर में बढ रहे नशीली दवाओं के व्यापार और सेवन को रोकना हमारा उद्देश्य है और इस ओर पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
नशे के प्रभाव से अपना जीवन खराब कर रहे युवाओं को पुन: मुख्य धारा से जोडऩे समय समय पर उनकी काउन्सलिंग भी करवाते हैं और उनके अंदर जागरुकता लाने भी प्रयास किया जाता है!