बस्तर
शिवसैनिकों ने मनाई बाला साहेब की जयंती
23-Jan-2021 9:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 23जनवरी। शिवसेना बस्तर इकाई द्वारा शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती स्थानीय बस अड्डा पर मनाई गई। इस दौरान शिवसैनिकों ने शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने बाला साहेब ठाकरे के जीवनी से परिचय कराते हुए उपस्थित अन्य लोगों को शिवसेना से जुडक़र समाजसेवा करने का आग्रह किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच नारियल फल वितरण भी किया गया। इस पुरे कार्यक्रम में शिवसेना, बस्तर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय, वरिष्ठ सदस्य चंचलमल जैन, बालेश शोरी, रविंद्र कुमार नेताम, धनराज नेताम, विजय सिंह, राजू तौलिया सहित अन्य शिवसैनिक सदस्य मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे