बस्तर

चित्रकोट विधायक ने किया लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
18-Jan-2021 9:17 PM
 चित्रकोट विधायक ने किया लाखों  के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

किलेपाल, 18 जनवरी। चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण पर हैं और  क्षेत्रवासियों से निरंतर जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण भी कर रहे हैं।

 आज भी अपने क्षेत्र भ्रमण दौरान सर्वप्रथम बस्तानार 2 के लमड़ी पारा में ग्रामवासियों की प्राथमिक समस्या सडक़ को ध्यान में रखते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत पुलिया निर्माण कार्य लागत 3 लाख का भूमिपूजन किया। लमड़ी पारा बास्तानार 2 में भूमिपूजन पश्चात अपने क्षेत्र के दूसरे पंचायत बड़े किलेपाल के पटेल पारा में 4.29 लाख रु के सीसी सडक़ का भूमिपूजन किया।

अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान कोड़ेनार पंचायत के कुमापारा में आरसीसी स्लैब पुलिया 2 नग जिसकी लागत 3.02 लाख रु का भूमिपूजन किया, साथ ही गोरियापाल में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए व  लोगों की समस्याएं सुनी। जहां खराब सोलर पम्प को तुरंत अधिकारियों से बात कर जल्द निराकरण हेतु आश्वस्त किया ।

आज के इस क्षेत्रीय प्रवास में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के साथ अध्यक्ष ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी बास्तानार चंद्रशेखर ठाकुर , उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जगबंधु ठाकुर , उपाध्यक्ष जनपद बस्तानार बंको भास्कर , जप सदस्य बुधराम कवासी, बुधराम कर्मा,  देवेंद्र पोडियामी, लक्ष्मण , जितेन्द्र सिंह चौहान, नन्नू पोयाम,हांदो गावड़े, सुमन कार्तिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट