बस्तर

किसान मजबूत तो देश मजबूत-लखेश्वर
14-Jan-2021 9:05 PM
किसान मजबूत तो देश मजबूत-लखेश्वर

जगदलपुर, 14 जनवरी। बकावंड ब्लाक के ग्राम वीर लिंगा में बस्तर किसान कल्याण संघ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधायक व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों की मांग पर किसान कल्याण संघ भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर विधायक श्री बघेल द्वारा भूमि पूजन किया गया और भवन के आसपास पानी की समस्या को देखते हुए तुरंत बोर खनन का आदेश दिया। 

सभी किसानों के उत्थान के लिए किसान संघ के 350 किसान सदस्य जिनका पंजीयन होने से छोटे किसानों को जोडऩे व सदस्य बढ़ाने की अपील भी श्री बघेल ने की। उन्होंने कहा कि छोटे किसान दलालों का शिकार होते हैं और उससे बचने के लिए संघ में आकर छोटे किसान भी अपना लाभ ले सके ऐसी व्यवस्था संघ को करना चाहिए।

इस अवसर पर गोपाल तिवारी, फतेह सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, भिरगु तिवारी, शोभा मार्कण्डेय, ग्राम सरपंच लक्ष्मण बघेल, गजेंद्र, धर्म सिंह, गोयल, डमरूधर,ओम सिंह, तुलसी ठाकुर, मनोज, अतुल, राजेश,नितेश, विमल, हशमुख, राकेश, विष्णु, लखीधर,हार्दिक, गोलचंद, शैलेंद्र, राजशेखर,सुमित, अमित, एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट