बस्तर
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने लिखा गडकरी व मुख्यमंत्री को पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी। जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष बाफना ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 के अंतर्गत जगदलपुर से धनपुंजी तक सडक़ मार्ग को सिक्स लेन में परिवर्तित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मार्ग के शीघ्र उन्नयन का अनुरोध किया है।
पूर्व विधायक बाफना ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगरनार स्थित एनएमडीसी इस्पात संयंत्र का निर्माण पूर्ण होने और उत्पादन प्रारंभ होने के बाद से जगदलपुर–धनपुंजी मार्ग पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में सडक़ की चौड़ाई टू-लेन पेव्ड शोल्डर से भी कम है, जो संयंत्र की बढ़ती उत्पादन क्षमता और आधुनिक लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं है।
उन्होंने बताया कि संयंत्र में लौह अयस्क की आपूर्ति एवं उत्पादित सामग्री की ढुलाई के लिए भारी ट्रेलर, ट्रक और टिप्परों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। वहीं, एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण भारी वाहन कई किलोमीटर तक सडक़ के दोनों ओर खड़े कर दिए जाते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि सडक़ किनारे फुटपाथों पर भी अवैध कब्जे की स्थिति बन जाती है।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के चलते अंडरराइड जैसी गंभीर सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें मध्यम व छोटे वाहन खड़े ट्रकों के नीचे फंस जाते हैं। इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने सिक्स लेन सडक़ के लाभ बताते हुए कहा कि मार्ग के उन्नयन से एनएमडीसी इस्पात संयंत्र की लॉजिस्टिक्स दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा और माल का परिवहन अधिक सुरक्षित, सुगम एवं तेज़ हो सकेगा। चौड़ी और आधुनिक सडक़ से दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। इससे न केवल इस्पात संयंत्र बल्कि भविष्य में नगरनार क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस्पात आधारित उद्योगों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
संतोष बाफना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह किया कि जगदलपुर से धनपुंजी तक लगभग 20 किलोमीटर के इस महत्वपूर्ण मार्ग को शीघ्र सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का उन्नयन न केवल क्षेत्रीय विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि देश में बढ़ती इस्पात मांग को पूरा करने में भी यह मार्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


