बस्तर

सूने मकानों में चोरी, दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
09-Nov-2025 10:01 PM
सूने मकानों में चोरी, दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

फर्जी पहचान पत्र बरामद, 20 लाख का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 नवंबर। बस्तर पुलिस ने दो बांग्लादेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर सूने मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फेरीवाले के रूप में मोहल्लों में घूमकर जानकारी जुटाते थे और बाद में रात के समय चोरी करते थे।

आरोपियों के पास से फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है, वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल व सोने चांदी के आभूषण के साथ ही नगदी रकम भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर, निवासी बांग्लादेश (वर्तमान में सासाहांडी, कोरापुट, ओडिशा) और बबलू चंद्र दास, निवासी बांग्लादेश (वर्तमान पता सासाहांडी, कोरापुट, ओडिशा) हैं। दोनों ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाकर ओडिशा में किराए के मकान में निवास किया हुआ था।

पुलिस के अनुसार, इन दोनों के खिलाफ बस्तर जिले के सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा और बोधघाट थाना क्षेत्रों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आबुर शेख पहले भी कांकेर जिले में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा से आकर बस्तर में चोरी करते थे और फिर वापस लौट जाते थे। मुखबिरों और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुँचा गया।

आरोपियों से सोने और चांदी के आभूषण, नगदी 700, एक मोटरसाइकिल, एचएमटी घड़ी, ब्लूटूथ ईयरबड, झालर लाइट, डीवीआर, और विभिन्न सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 20 लाख मूल्य का सामान बरामद किया गया है।

मामला कैसे खुला

थाना कोतवाली, परपा, बस्तर और बोधघाट में दर्ज चोरी के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। आरोपियों द्वारा चोरी के बाद डीवीआर निकालकर तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में सभी वारदातों का तरीका समान पाया गया, जिससे एक ही गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि हुई।

मुखबिर की सूचना पर आबुर शेख को आड़ावाल क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की और चोरी का सामान बरामद कराया गया।


अन्य पोस्ट