बस्तर

सीएचसी में डॉक्टर-नर्स नदारद, तड़पती रही मरीज, कुछ देर बाद मौत
09-Nov-2025 9:56 PM
सीएचसी में डॉक्टर-नर्स नदारद, तड़पती रही मरीज, कुछ देर बाद मौत

परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 नवंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में उपचार नहीं मिलने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की तबीयत खराब होने के बावजूद रात में चिकित्सक और नर्स मौजूद नहीं थे, जिसके कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाया और महिला की मौत हो गई।

खोटलापाल निवासी 60 वर्षीय रामशिला को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे नारायण भारद्वाज ने बताया कि रात में माँ  की तबीयत बिगडऩे लगी। उन्होंने डॉक्टर और नर्स को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी नहीं मिला। उनका कहना है कि यदि तुरंत उपचार मिलता तो शायद जान बच सकती थी। घटना के बाद परिजनों ने आपत्ति जताई।

नारायण भारद्वाज ने आरोप लगाते बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया। सुबह 4 बजे माँ की मृत्यु हो गई। सुबह 6 बजे जानकारी देने पर स्टाफ पहुँचा।

डॉ. सतीश ने बताया कि मरीज को शनिवार को भर्ती किया गया था और रविवार की सुबह जांच की जानी थी। इससे पहले ही मृत्यु हो गई।

सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने बताया कि महिला को पेट दर्द की शिकायत से भर्ती किया गया था। रात 2 बजे तक डॉक्टर व स्टाफ नर्स मौजूद थे, लेकिन जब महिला की मौत हो गई तो परिजनों को भी जानकारी नहीं लगी। पूरे मामले की जांच की जाएगी।


अन्य पोस्ट