बस्तर
जगदलपुर, 9 नवंबर। बस्तर जिले के संकुल कुंडगुडा एवं खडक़ा के प्राचार्य और शिक्षकों की बैठक हाई स्कूल मधोता में आयोजित की गई। बैठक में बस्तर बीआरसी अजम्बर कोरार्म, संकुल प्राचार्य श्यामलाल नेताम और संकुल समन्वयक कृष्णा सिंह ठाकुर सहित दोनों संकुल के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
बैठक में विद्यार्थियों के जाति, निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति, आधार कार्ड में त्रुटियाँ, अपार आई डी, राशन कार्ड, तथा आयुष्मान कार्ड से संबंधित संख्यात्मक जानकारी पर चर्चा की गई। इसके अलावा, शासन द्वारा प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई।
बैठक में वीरगाथा 5.0 का शत-प्रतिशत एंट्री और अपलोड करने, बिनोबा ऐप में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने, और मुख्यमंत्री शनिवार सुरक्षा सप्ताह व बैगलेस डे के आयोजन पर भी चर्चा हुई। सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश दिया गया आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई।


