बस्तर

प्राकृतिक आपदा पीडि़त 4 परिवारों को दी 16 लाख की आर्थिक सहायता
08-Nov-2025 10:28 PM
प्राकृतिक आपदा पीडि़त 4 परिवारों को दी 16 लाख की आर्थिक सहायता

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 नवम्बर। कलेक्टर हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीडि़त 4 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

 कलेक्टर द्वारा तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम मारडूम निवासी चिंता मंडावी की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र संपत मंडावी को,  तहसील बास्तानार ग्राम बड़े काकलूर निवासी सुनिता मंडावी की मृत्यु सांप काटने से माता श्रीमती कोसी को, तहसील तोकापाल ग्राम करंजी निवासी राजनन्दिनी मंडावी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता आयतु मंडावी को और तहसील जगदलपुर ग्राम मारकेल निवासी चेतन की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी  तुलावती को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।


अन्य पोस्ट