बस्तर
नाकाबंदी देख गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, 5 लाख का गांजा जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 नवंबर। गांजा तस्करों ने अवैध समान को पार करने के लिए हजारों पैंतरे अपनाये, लेकिन हर बार तस्करों के अभियान पर पानी फिर गया, वहीं इस बार तस्करों ने पुलिस को चखमा देने के अपनी गाड़ी में आगे पीछे पुलिस लिखा बोर्ड लगाने के साथ ही ऊपर सायरन लगा रखा था, जिससे कि किसी को शक ना हो, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इस तस्करों के अभियान को फेल करते हुए गाड़ी को पकड़ा, जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पकड़े गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। तस्करों ने गांजा के 11 पैकेट को पीछे सीट के पीछे छुपा कर रखा हुआ था।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 5 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो में दो व्यक्ति गांजा रखकर ओडिशा प्रांत से धनपुंजी होते हुए जगदलपुर के माध्यम से गांजा तस्करी करने वाले हैं।
सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद सफेद रंग के स्कार्पियो आता हुआ दिखाई दिया।
स्कार्पियो वाहन चालक ने जैसे ही पुलिस को नाकाबंदी किया हुआ देखा तो उसने कुछ दूरी पहले वाहन को खड़ा कर अपने साथी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाड़ी की आड़ लेकर मौके से भाग निकले।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक एवं इसके साथी की खोजबीन की जा रही है, वहीं स्कार्पियो को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो वाहन के पीछे सीट के नीचे 11 पैकेट गांजा सेलोटेप से लिपटा हुआ जिसकी कुल 56.605 किलोग्राम कीमत 5 लाख 66 हजार रूपये को बरामद कर स्कार्पियो वाहन कीमत 5 लाख रूपये करीब 10 लाख 66 हजार रूपये को जब्त किया गया।


