बस्तर

212 बटालियन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
02-Nov-2025 8:30 PM
212 बटालियन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 नवंबर। 212 बटालियन, मुख्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया।

इस मौके पर बटालियन हेडक्वार्टर के मेन गेट से जवाहर नवोदय विद्यालय, एटापाका तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस इवेंट में ऑफिसर्स, कर्मचारियों, स्थानीय गांव वालों और स्कूली बच्चों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

212 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड और कमांडेंट (एओएल)  दिनेश कुमार ने सभी ऑफिसर्स और कर्मचारियों को नेशनल यूनिटी डे की शपथ दिलाई। यह प्रोग्राम उनके गाइडेंस में ऑर्गनाइज़ किया गया था और इसमें डिप्टी कमांडेंट  अजय प्रताप, डिप्टी कमांडेंट  गौरव शर्मा, और दूसरे सबऑर्डिनेट ऑफिसर और जवान मौजूद थे।

इसी तरह के ‘रन फॉर यूनिटी’ इवेंट किस्टाराम, पोटकापल्ली और डब्बामार्का में भी ऑर्गनाइज़ किए गए, जिसमें ऑफिसर, सबऑर्डिनेट ऑफिसर, जवानों और लोकल गांववालों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

 स्थानीय लोगों ने इन कोशिशों की बहुत तारीफ की, जो देश की एकता और इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए 212 बटालियन के कमिटमेंट को दिखाता है। सेलिब्रेशन देश की एकता और इंटीग्रिटी को बनाए रखने के नए कमिटमेंट के साथ खत्म हुआ।


अन्य पोस्ट