बस्तर

जिपं सदस्य ने राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई
02-Nov-2025 8:05 PM
जिपं सदस्य ने राज्य स्थापना  दिवस की दी बधाई

जगदलपुर,  2 नवंबर। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 शंकुतला कश्यप ने प्रदेश वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण है।

शंकुतला कश्यप ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति और समृद्धि के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजने और बढ़ावा देने में अपना योगदान दें।

 उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

शंकुतला कश्यप ने लोगों से अपने घरों में दीप जलाकर राज्योत्सव मनाने की अपील की। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां शामिल हैं।


अन्य पोस्ट