बस्तर

बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आप का धरना 4 को
02-Nov-2025 3:38 PM
बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आप का धरना 4 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ में बिजली की लगातार बढ़ती दरों से परेशान आम जनता की आवाज़ अब सडक़ों पर गूंजने वाली है। आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वह 4 नवम्बर को सिहरासार चौक जगदलपुर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन पूरे बस्तर संभाग में एक साथ आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री समीर खान ने जानकारी दी कि यह धरना प्रदर्शन जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम होगा। उन्होंने कहा बिजली दरों की लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी त्रस्त है। हम जनता के हक की इस लड़ाई को सडक़ से विधानसभा तक लड़ेंगे। अब समय आ गया है कि सरकार आम जनता की सुनवाई करे और बिजली दरों को कम करे। पार्टी नेताओं ने बताया कि बस्तर जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि बिजली के दाम कम हों और आम जनता को राहत मिले। आम आदमी पार्टी का यह आंदोलन केवल बिजली दरों के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने का प्रतीक है। पार्टी का कहना है कि जब तक सरकार जनता की बात नहीं सुनेगी, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट